Team India
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में ICC T20 World Cup, 2022 टूर्नामेंट ज़ोर पकड़ता जा रहा है। खास बात यह है कि आज, शनिवार, 22 अक्टूबर से Super-12 स्टेज के मुकाबलों की शुरुआत हो रही है।

    Super-12 का पहला ही मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच सिडनी में हो रहा है। जो भारतीय समयानुसार 12.30 बजे दोपहर बजे आरंभ हो चुका है। आज ही दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच (England vs Afghanistan T20 World Cup, 2022, Perth, Australia) पर्थ के मैदान में भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे आरंभ होगा।

    गौरतलब है कि, इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 8 टीमें Super-12 राउंड के लिए पहले ही चुनी जा चुकी थीं। बाकी की चार टीमों में नीदरलैंड, जिम्बाब्वे,आयरलैंडऔर श्रीलंका ने भी क्वालिफाइंग राउंड पास करके Super-12 में एंट्री मार चुकी हैं। Group-1 में श्रीलंका और आयरलैंड शामिल हुए हैं, और Group-2 में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स।

    Super-12 टीमें

    Group-1

    ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका और आयरलैंड।,

    Group-2

    भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, ज़िम्बाब्वे।

    Super-12 स्टेज में भारत के मैचों का शेड्यूल

    23 अक्टूबर : भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan), मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे।

    27 अक्टूबर : भारत बनाम नीदरलैंड्स (India vs Netherlands) सिडनी, दोपहर 12:30 बजे।

    30 अक्टूबर : भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa), पर्थ शाम 4:30 बजे।

    2 नवंबर : भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh), एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे ।

    6 नवंबर : भारत बनाम जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe), मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे ।