IND vs AUS first match this evening, know the team and series details of both the countries

Loading

-विनय कुमार

वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच गुरुवार, 22 सितंबर को खेला जाएगा। यह IND vs AUS 1st ODI Match, 2023 Punjab Cricket Association, IS Bindra Stadium, Mohali में होगा। इस मैच के अलावा इस सीरीज के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट Sports 18 के चैनलों और इनकी लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप पर की जाएगी।

आपको याद दिला दें कि ICC ODI World Cup, 2023 अगले  महीने, यानी अक्टूबर की 5 तारीख से शुरू हो रहा है। और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की यह सीरीज 22 सितंबर, 24 सितंबर और 27 सितंबर को खेली जाएगी। वर्ल्ड कप की तैयारियों की मद्देनजर दोनों टीम के लिए बेहतरीन मौका होगा।

IND vs AUS ODI Series, 2023 का दूसरा मैच इंदौर और तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा। 22 सितंबर को मोहाली में खेले जाने वाले मैच के लिए टीम इंडिया 20 सितंबर को ही चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। फिर, वहां से मोहाली के लिए रवाना होगी।

IND vs AUS ODI Series, 2023 के शुरुआती 2 मैचों के लिए Team India

केएल राहुल (KL Rahul Captain), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर।

IND vs AUS 3rd ODI मैच के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Vice-Captain), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (KL Rahul Wicket-keeper), ईशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

IND vs AUS ODI Series, 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (Pat Cummins Captain), एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मिच मार्श, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन।