Virat Kohli is the 2nd leading run-getter in World Cup history

Loading

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल (World Cup 2023 Final) मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Ahmedabad) जारी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में खेलने आते ही विराट कोहली ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। कोहली वर्ल्ड कप में इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही ODI विश्वकप में रनों के मामले में रिंकी पोंटिंग को पछाडा है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे है। 

ODI में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन की पार्टनरशिप 

वहीं एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा पार्टनरशिप मामले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भी कमल किया है। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट – एम वॉ 1518 रन के साझेदारी को तोड़ते हुए 1523 रन की पार्टनरशिप की है। इस मामले में सचिन तेंदुलकर – एस गांगुली के बीच साल 1998 में 1635 रन की साझेदारी हुई थी। साझेदारी के मामले में इनकी जोड़ी ही सबसे आगे है। 

  1. 1635 एस तेंदुलकर – एस गांगुली (1998)
  2. 1523 रोहित शर्मा – एस गिल (2023)*
  3. 1518 ए गिलक्रिस्ट – एम वॉ (1999)
  4. 1483 एस तेंदुलकर – एस गांगुली (2000)

बात करें मैच की तो, खबर लिखे जाने तक 10 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट के नुकसान पर  66 रन बनाए है।