indian-cricket-team-schedule-after-ipl-2022-team-india-schedule-south-africa-tour-of-india
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    ICC Men’s T20 World Cup, 2022 इस साल के आखिरी के महीनों में ऑस्ट्रेलिया की ज़मीन पर खेला जाएगा। जिसके लिए इसमें हिस्सा लेने वाली सभी देशों की टीम कमर कसने लगी हैं। भारत भी इस ‘विश्व युद्ध’ के लिए पूरी तैयारी में जुट गया है। इस तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है भारत का इंग्लैंड दौरा।

    जहां, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच और 3-3 मैचों की ODI और T20I Series (ENG vs IND Bilateral Series, 2022) खेली जाएगी। आइए जानें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के शेड्यूल और कब होगी उन सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा। 

    IND vs ENG T20 Series 2022, Schedule 

    • पहला मैच : 7 जुलाई,  सॉउथम्पटन (Southampton ENG vs IND T20I Match, 2022)
    • दूसरा मैच : 9 जुलाई, बर्मिंघम (Birmingham ENG vs IND T20I Match, 2022)
    • तीसरा मैच : 10 जुलाई, नॉटिंघम (Nottingham ENG vs IND T20I Match, 2022)

    स्क्वॉड का ऐलान

    ENG vs IND T20I Series, 2022 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा अगले हफ्ते होगी।

    IND vs ENG ODI Series, 2022, Schedule

    • पहला मैच : 12 जुलाई, ओवल (Oval IND vs ENG ODI Match, 2022)
    • दूसरा मैच : 14 जुलाई, लॉर्ड्स (Lord’s IND vs ENG ODI Match, 2022)
    • तीसरा मैच : 17 जुलाई, मैनचेस्टर (Manchester IND vs ENG ODI Match, 2022)

    स्क्वॉड का ऐलान

    IND vs ENG ODI Series, 2022 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी। 

    सीनियर खिलाड़ियों की ‘टीम वापसी’

    भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Coach Team India) इंग्लैंड के दौरे में खेली जाने वाली सीरीज में एक ऐसी टीम देखना चाहते हैं, जो स्थिर हो। मतलब, वह टीम ICC T20 Men’s World Cup, 2022 में उतरे। और उस टीम को वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास का बढ़िया मौका मिले।

    विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ कुछ युवा खिलाड़ियों को भी अवसर दिया जाएगा। उन युवा खिलाड़ियों में खतरनाक तेज़ गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के नाम भी शामिल हैं।