India vs hong kong

    Loading

    -विनय कुमार

    एशिया कप 2022 के ताज़ा सीज़न का चौथा मुकाबला India vs Hongkong होगा। भारत ने अपने पहले ही मुकाबले में अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बड़े ही रोमांचक तरीके से धूल चटाई। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 5 विकेट से हराया और जीत के साथ यात्रा आरंभ की। वहीं, हांगकांग ने Asia Cup, 2022 में क्वालीफायर मैच जीतकर मेन टीम ग्रुप में एंट्री की। भारत और हांगकांग के बीच 31 अगस्त की शाम 7.30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भिड़ंत होगी।

    IND vs HK मैच डिटेल

    तारीख़ और समय: बुधवार, 31 अगस्त शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

    वेन्यू : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम दुबई

    लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट

    भारत बनाम हांगकांग मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट Star Sports Network पर किया जाएगा। और, मोबाइल फोन पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Disney+hotstar ऐप पर होगी। 

    India और Hongkong की संभावित Playing-XI 

    भारत (India)

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), केएल राहुल (KL Rahul Vice Captain), विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar), अवेश खान (Awesh Khan), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)।

    हांगकांग (HongKong)

    यासिम मुर्तजा (Yasim Murtaza), निजाकत खान (Nizakat Khan Captain), बाबर हयात (Babar Hayat), किंचित शाह (Kinchit Shah Vice Captain), एजाज खान (Aizaz Khan), स्कॉट मैकेचनी (Scott), जीशान अली (Zeeshan Ali), हारून अरशद (Haroon Arshad), एहसान खान (Ehsan Khan), मोहम्मद गजानफर (Mohammad Ghazanfar), आयुष शुक्ला (Ayush Shukla)।