दुसरे दिन का खेल खत्म: न्यूजीलैंड की हालत ‘कभी खुशी कभी गम’, भारत के पास 332 रन की बढ़त

    Loading

    मुंबई: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) की पहली पारी को महज 62 रन पर समेटने के बाद दूसरे दिन के खेल की समाप्ती पर दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 332 रन की कर ली। शनिवार को स्टंप्स के समय मयंक अग्रवाल (नाबाद 38) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 29) क्रीज पर मौजूद थे। 

    भारत के पास अब 332 रन की विशाल बढत हो गई है जबकि तीन दिन का खेल बाकी है। इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी सिर्फ 28.1 ओवर तक चली और भारत के खिलाफ किसी टीम का यह न्यूनतम टेस्ट स्कोर है। न्यूजीलैंड के लिये यह दिन ‘कभी खुशी कभी गम’ वाला रहा जहां एक ओर पटेल ने गेंदबाजी में इतिहास रचा तो बल्लेबाजों ने भी ऐसा रिकॉर्ड टीम के नाम किया जिसे वे कभी याद नहीं रखना चाहेंगे।

     

    बता दें कि, न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट में एक पारी के सभी दस विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए, जिससे भारतीय टीम पहली पारी में 325 रन पर आउट हो गई थी। ऐसा कारनामा करने के बाद वह इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के बाद तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। (एजेंसी)