Screengrab From Posted Video
Screengrab From Posted Video

    Loading

    नई दिल्ली: जब भी दोस्ती-यारी में कोई भी आपका दोस्त किसी टेंशन में फस जाता है, तो हम अपने दोस्त को ये ही कहते हैं, ‘टेंशन मत लो मैं संभाल लूंगा’। कुछ ऐसा ही नजारा एशिया कप (Asia Cup 2022) में देखने मिला, जहां भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैदान पर आमने-सामने थे। यह मैच अंत में जाकर फंस गया था, भारत के पास दो ही ऑप्शन बचे थे ‘करो या मरो।’ उस समय क्रीज पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मौजूद थे। उस समय हार्दिक एक ऐसा रिएक्शन सामने आया, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस समझ गए थे कि, हार्दिक मैच निकाल कर ले जाएंगे। 

    दरअसल, रविवार को जब टीम इंडिया (Team India) की बैटिंग चल रही थी उस वक्त अंत में जाकर मैच थोड़ा फंसा नज़र आया था। भारत को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में तीन चौकों की बदौलत कुल 14 रन आए तो आखिरी ओवर में 7 रनों की ज़रूरत थी। लेकिन, आखिरी ओवर में मामला तब उलट-पुलट हो गया जब पहली ही बॉल पर रविंद्र जडेजा आउट हो गए।  

    इसके बाद दिनेश कार्तिक क्रीज़ पर आए, उन्होंने सिंगल लिया और हार्दिक पंड्या के पास स्ट्राइक आई। लेकिन, हार्दिक जैसे ही स्ट्राइक पर आए तब उन्होंने एक डॉट बॉल खेली। इसी गेंद के बाद हार्दिक पंड्या का ये रिएक्शन सामने आया। जहां वह अपनी गर्दन हिलाकर दिनेश कार्तिक की ओर इशारा कर रहे हैं, मैं कर लूंगा। 

    हार्दिक पंड्या की यह चीज़ फैंस को काफी पसंद आई और उन्होंने अगले ही बॉल पर छक्का जड़कर भारत को मैच जितवा दिया। सोशल मीडिया पर हार्दिक का यह रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। फैंस को हार्दिक पंड्या का कॉन्फिडेंस काफी पसंद आया है। लोग उनकी तारीफ में कह रहे हैं कि, ‘इसे कहते हैं कट्टर कॉन्फिडेंस।’

    ज्ञात हो कि, हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सबसे बड़े मैच विनर बने। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। अपने चार ओवर के कोटे में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 25 रन दिए और तीन विकेट लिए। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी करते हुए 17 बॉल में 33 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक विनिंग सिक्स भी शामिल है। हार्दिक पंड्या ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजे गए।