File Photo
File Photo

    Loading

    अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 1st ODI) आज यानी 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आमने सामने होगी। वह दोनों टीम का वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस (Team India Won Toss And Choose fielding) जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। 

    इस मैच में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नज़र आएंगे। टीम इंडिया (Team India) के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पिछली सीरीज में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। हालांकि, यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए इसलिए भी ख़ास है क्योंकी क्योंकि यह मुकाबला भारतीय टीम का 1000वां वनडे मैच (Team India 1000 ODI Match) है।

    दीपक हुड्डा ने किया डेब्यू 

    भारत और वेस्टइंडीज के इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने हालिया समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। हालांकि पिछले एक साल में उन्होंने कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना किया है। साल 2021 में क्रुणाल पांड्या से झगड़े के बाद उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट टीम छोड़ दी। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था।

    टीमों की प्लेइंग XI 

    भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर।

    वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन।