ind-vs-wi-odi-series-team-india-penalised-for-slow-over-rate-in-first-match
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: वेस्टइंडीज (India vs West Indies ODI Series) के खिलाफ खेला गया दूसरा वनडे मैच भारत ने जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। इस बड़ी जीत के भारतीय टीम (Team India) को सजा मिली है। दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में पहला वनडे मैच खेला गया था। इस मैच में धीमी ओवर गति के लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

    एमिरेट्स आईसीसी (ICC) एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाया कि भारतीय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका है। जिसके बाद भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

    बयान में कहा गया है, ‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहित के नियम 2।22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़ा है, खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’

    बयान में आगे बताया गया है, ‘कप्तान शिखर धवन ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित सजा भी स्वीकार कर ली, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। ये आरोप मैदानी अंपायर मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और लेस्ली रीफर, तीसरे अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और चौथे अंपायर नाइजेल डुगिड ने लगाए थे।’