cricket
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली.  सुबह की बड़ी खबर के अनुसार आज BCCI सचिव जय शाह (BCCI Chief Jai Shah) ने कहा है कि, भारत (Team India) तीन टेस्ट और तीन ODIS के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का दौरा करेगा, हालाँकि T20 इंटरनेशनल बाद में खेले जाएंगे। 

    गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन कल यानी रविवार शाम को हो सकता है।  आगामी 9 तारीख को बारात तीन टेस्ट और तीन वनडे सीरीज खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है।  हालाँकि चार टी-20 मैच बाद में खेले जाएंगे।  संभावना यही है कि टेस्ट टीम और लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम इकट्ठा चुन लिए जाएंगे, ताकि सारे क्रिकेटर्स एक साथ ट्रेवल कर पाएं और शुरू से ही एक ही बायो बबल में रहें। 

    वहीं सूत्रों के मुताबिक, BCCI ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को यह भी अनुरोध किया है कि खिलाड़ियों के लिए वाटर टाइट बायो बबल तैयार किया जाए।  ताकि इस सीरीज में कोई भी रुकावट ना आए।  बता दें कि जोहानेसबर्ग और सेंचूरियन के अलावा मैच केप टाउन और पर्ल में भी खेले जाएंगे।