india vs australia 4th test match-4th day-Australia scored 243 for seven wickets

बारिश के कारण चाय का ब्रेक जल्दी लेना पड़ा ।

Loading

ब्रिसबेन. भारत के अनुभवहीन युवा गेंदबाजों के एक और प्रभावी प्रदर्शन के बीच स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के अर्धशतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने चौथे क्रिकेट टेस्ट (India Vs Australia 4th Test Match 4 Day) के चौथे दिन सोमवार को चाय तक 276 रन की कुल बढत बना ली। बारिश के कारण चाय का ब्रेक जल्दी लेना पड़ा। उस समय आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 243 रन बनाये थे। गाबा की विकेट को देखते हुए अब कोई भी लक्ष्य बहुत मुश्किल होगा। गाबा पर चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करके जीत 1951 में वेस्टइंडीज ने हासिल की है जब उसने 236 रन बनाये थे।

चाय के समय पैट कमिंस दो और मिशेल स्टार्क एक रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लंच के बाद शॉर्ट गेंद पर स्मिथ को गली में लपकवाया। स्मिथ 74 गेंद में सात चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे ने उनका कैच लपका। इससे पहले सिराज ने शुरूआती सत्र में 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन (22 गेंद में 25 रन) और आखिरी गेंद पर मैथ्यू वेड (0) को आउट किया।

लाबुशेन ने दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा को और वेड ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमाया। सिराज 15 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं। शारदुल ठाकुर ने भी 14 . 1 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्होंने दूसरे सत्र में कप्तान टिम पेन (27) और कैमरन ग्रीन (37) को पवेलियन भेजा।

पेन ने विकेट के पीछे पंत को और ग्रीन ने रोहित को कैच थमाया। इससे पहले डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने पहले विकेट के लिये 89 रन जोड़े। वॉर्नर ने 75 गेंद में छह चौकों की मदद से 45 रन बनाये लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें पगबाधा आउट किया। इसके बाद हैरिस 82 गेंद में 38 रन बनाकर शारदुल ठाकुर के बाउंसर का शिकार हुए जिनका कैच पंत ने लपका। हैरिस ने अपनी पारी में आठ चौके जड़े। (एजेंसी)