india-vs-bangladesh-1st-test-day-3 Brilliant century innings of Shubman Gill and Cheteshwar Pujara, India gave Bangladesh a target of 512 runs

    Loading

    चटगांव: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने आज टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलते हुए बांग्लादेश (India vs Bangladesh 1st Test Match) को मुश्किल में डाल दिया है। भारत ने अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दी है। भारत ने दूसरी पारी खत्म होने पर बांग्लादेश को 512 रनों का लक्ष्य दिया है। 

    शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 147 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान गिल ने 10 चौके और 2 छक्के जड़े। गिल ने  151 गेंदों में 110 रन बनाए। अपनी पारी में गिल ने 40 सिंगल और 6 डबल्स भी लिए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 130 गेंदों में 100 रन पूरे किए जिसमें 13 चौके शामिल थे। 52 पारियों बाद पुजारा के बल्ले से शतक निकला है। वहीं यह उनका अब तक का सबसे तेज शतक है।

    मालूम हो कि, भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन समेट दी। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की दम पर टीम इंडिया ने 258 रन बनाए हैं। भारतीय टीम अब 512 रन से आगे है।