INDIA vs PAKISTAN will be held in Sri Lanka this afternoon, high voltage current will run in the field, both teams will enter with this Playing-XI

Loading

आज बुधवार, 19 जुलाई को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के मैदान में होगा भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला। ACC Men’s Emerging Teams Asia Cup, 2023 टूर्नामेंट में India और Pakistan के बीच तलवारें खिंचेंगी। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में भारत ने पिछले सोमवार को नेपाल को 9 विकेट से धूल चटाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

India-A vs Pakistan-A के बीच यह 50 ओवर का मैच दोपहर 2:00 बजे आरंभ होगा।   आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस वनडे मुकाबले में दोनों देश जीत के लिए जान झोंक देंगे, इसमें कोई दो राय नहीं है। 

दोनों ही देश की टीम में कुछेक ऐसे हुनरबाज हैं, जो खेल का रुख़ पलट देने का माद्दा रखते हैं। भारत की टीम में अभिषेक शर्मा और साई सुदर्शन बल्लेबाजी में गदर मचा सकते हैं। तो, ध्रुव जौरेल और रियान पराग आखिरी के ओवर्स में तूफानी बल्लेबाज़ी करने का हुनर रखते हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी बोलिंग में कहर ढाने की काबिलियत रखते हैं। 

ACC Men’s Emerging Teams Asia Cup, 2023 IND-A vs PAK-A के इस मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports Network के चैनलों पर होगा। और, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Fancode ऐप पर होगी। आइए जानें भारत और पाकिस्तान की आज की संभावित प्लेइंग इलेवन-

IND-A vs PAK-A Possible Playing-XI

India की Possible Playing-XI 

साई सुदर्शन, निकिन जोस, अभिषेक शर्मा, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जौरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश रेड्डी।

Pakistan-A की Possible Playing-XI

सईम अयूब, हसीबुल्लाह खान, तैयब ताहिर, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), कामरान गुलाम, ओमैर यूसुफ, मुबासिर खान, अमद बट, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज दहानी।

-विनय कुमार