india-vs-zimbabwe-3rd-odi-India won the toss, KL Rahul's 'Army' will come out to bat

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मैच आज खेला जा रहा है। वहीं, भारत ने इस मैच का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस सीरीज के तीनों मैच में टॉस जीता है। पिछले दो मैच में राहुल ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं, इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली है। 

    आज के मैच में भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिलने वाले है। आज के मैच से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा बाहर गए हैं। उनकी जगह दीपक चाहर और आवेश खान को मौका मिला है। जिम्बाब्वे ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। रिचार्ड नगारवा तानाका चिवांगा की जगह आए हैं जबकि टोनी मुनयोंगा को वेस्ले मेधेवेरे के स्थान पर टीम में जगह मिली है।

    भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लिए हैं। भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से जबकि दूसरा वनडे 5 विकेट से जीता था। अब तीसरे वनडे को जीतकर भारतीय टीम की कोशिश क्लीन स्वीप की होगी।

    इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आवेश खान।

    जिम्बाब्वे: रेगिस चाकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), ताकुड्जवानाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा। रियान बर्ल, ल्यूक जोंग्वे, ब्रैड इवांस, रिचार्ड नगारला, विक्टर न्याउची।