india vs zimbabwe
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    रविवार, 6 नवंबर को Super-12 राउंड में भारत का अंतिम मुकाबला है। इस मुकाबले में भारत और जिंबाब्वे (India vs Zimbabwe T20 World Cup, 2022) के बीच भिड़ंत होगी। मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर निर्धारित है। इस ताज़ा T20 World Cup में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शेड्यूल किए गए मैचों में से कुल 3 मैच अब तक बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। साथ ही, कुछ मैचों में बारिश ने मज़ किरकिरा कर दिया और ‘डकवर्थ लुईस नियम’ (Duckworth Lewis Rule) के तहत विजेता घोषित किया गया। इसी मैदान पर इस ICC T20 World Cup, 2022 Final Match भी शेड्यूल किया गया है, जो 13 नवंबर को है। उससे पहले भारत को सेमीफाइनल।में पहुंचने के लिए Zimbabwe को हराना होगा, ताकि भारत का नेट रन रेट मजबूत हो जाए और सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाए। लेकिन, अब सबसे पहले देखना है रविवार को मैदान पर मौसम कैसा रहेगा। आइए जानें।

    मौसम का मिज़ाज

    भारत और जिम्बाब्वे के बीच (India vs Zimbabwe T20 World Cup, 2022) रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे भिड़ंत आरंभ होगी। accuweather.com के मुताबिक, अनुमान है कि इस मैच के दौरान मेलबर्न में बारिश की संभावना नहीं है। मैदान पर मौसम ठंड रहेगा। मैच के दौरान तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बहेगी। मैच की दूसरी पारी में  ओस गिरने के आसार हैं।

    गौरतलब है कि, इस ताज़ा वर्ल्ड कप में मेलबर्न के मैदान में भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ़ (India vs Pakistan T20 World Cup, 2022 Melbourne Cricket Ground) खेला था, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) की 82 रनों की नाबाद ऐतिहासिक पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से चारों खाने चित्त कर दिया था।

    जिम्बाब्वे बनाम भारत 

    भारत की संभावित Playing-XI

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), केएल राहुल (KL Rahul Vice Captain), विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (Rishabh Pant Wicket-keeper)/ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik Wicket-keeper), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)।

    जिम्बाब्वे की संभावित Playing-XI

    रेजिस चकाब्वा (Regis Chakabva Captain), सीन विलियम्स, सीन इरविन, क्रेग एर्विन (Craig Irwin), सिकंदर रजा (Sikander Raza), तेंदई चतरा, ल्यूक जोंगवे (Luke Jongwe), ब्रैड इवांस (Bradley Evans), वेस्ले, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा (Richard Nagarva), रयान बर्ल (Ryan Burl), ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani), मुलटन शुम्बा।