Indian Cricket team on cusp of rewriting 90 years of INDIA-ENGLAND Test HISTORY, Team India can deliver biggest ever RECORD in England

    Loading

    -विनय कुमार

    आज से IND vs ENG Test Series, 2021 का अंतिम (बाकी रह गया) और पांचवां मैच आरंभ हो रहा है, जो बर्मिंघम के एजबस्टन में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में भारत पहले ही 2-1 की जीत के साथ बढ़त में है। अगर भारत इस सीरीज को जीत जाता है तो भारत 90 साल बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया कीर्तिमान दर्ज़ करेगा।

    टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि आज से 90 साल पहले 1932 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड का दौरा किया था। लेकिन, टीम इंडिया कभी भी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका। यदि, भारत बर्मिंघम टेस्ट मैच (IND vs ENG Birmingham Test Match, 2022) जीत लेता है या ड्रॉ भी कराने में कामयाब होता है, तो टीम इंडिया 90 साल बाद इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने का कीर्तिमान बना लेगी।  

    गौरतलब है कि, भारत ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 5 मैचों की 3 टेस्ट सीरीज खेली है। पहला टेस्ट सीरीज 1959 में (IND vs ENG Test Series, 1959), तब दत्ता गायकवाड़ भारत के कप्तान थे। दूसरी टेस्ट सीरीज 55 साल बाद 2014 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेली गई थी, जिसमें टीम इंडिया 1-3 से हार गई थी। और, तीसरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2018 में (IND vs ENG Test Series, 2018) विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में खेली गई थी।

    वैसे पिछली बार टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 3 मैचों की सीरीज 2007 में जीती थी। उस वक्त राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारत के कप्तान थे। भारत ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया था। आज, 1 जुलाई 2022 से बर्मिंघम में होने वाला IND vs ENG Test Series, 2021 का बाकी रह गया अकेला मैच कोविड संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिया गया था। जबकि, बाकी के 4 मैच खेले जा चुके थे।