indian former cricketer mohammad-kaif-lauds-bcci-for-increasing-pension-of-ex-cricketers-highlights-his-fathers-contributions

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को बड़ा फैसला किया है। बीसीसीआई पूर्व क्रिकेटरों (पुरुष और महिला) और पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी करने वाली है। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस बारे में जानकारी दी।

    जय शाह के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘यह बेहद जरूरी है कि हम अपने पूर्व क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखें। खिलाड़ी बोर्ड के लिए जीवन रेखा की तरह है और बोर्ड के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि खेल से संन्यास के बाद हम उनका ख्याल रखे। अंपायर गुमनाम नायकों की तरह हैं और बीसीसीआई उनके योगदान को समझता है।’

    बीसीसीआई (BCCI) के इस फैसले पर अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ख़ुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बीसीसीआई को शुक्रिया कहा है। कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा,  ‘मेरे पिता ने 60 प्रथम श्रेणी खेल खेले, 3000 के करीब रन बनाए, 5 शतक लगाए पैसे नहीं होने पर भी उनकी पीढ़ी ने इस खेल को बढ़ाने में मदद की। उनके योगदान को याद कर बीसीसीआई ने बड़ा दिल दिखाया है।’

    इसके अलावा कैफ ने लिखा, ‘थैंक्स बीसीसीआई, यह सेवानिवृत्त खिलाड़ियों के लिए बहुत मायने रखता है। मेरे पिता, मोहम्मद तारिफ, पेंशन मिलने पर हमेशा बहुत खुश रहते हैं। पैसा सुरक्षा देता है, पहचान आपको गौरवान्वित करती है।’

    मालूम हो कई, प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों में जिन्हें पहले 15,000 रुपये मिलते थे, उन्हें अब 30,000 रुपये मिलेंगे, जबकि 37,500 रुपये पाने वाले पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को अब 60,000 रुपये और 50,000 रुपये पेंशन वालों को 70,000 रुपये मिलेंगे। वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी, जिन्हें अब तक 30,000 रुपये मिलते थे उन्हें अब से 52,500 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा 2003 से पहले संन्यास लेने और 22,500 रुपये पाने वाले प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को पेंशन के तौर पर अब 45,000 रुपये मिलेंगे।