Screengrab from Posted Video
Screengrab from Posted Video

    Loading

    नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारत ने आयरलैंड (IND vs IRE t20 Series) के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाकेदार अंदाज में 2-0 से जीत दर्ज की है। जिसके बाद कई खिलाड़ियों को इंग्लैंड (England) में रोका गया है। जहां वह अपने फुर्सत के पलों को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। 

    अपने बचपन में सभी ने एक न एक बार ‘चिड़िया उड़, मैना उड़’ वाला खेल ज़रूर खेला होगा। लेकिन, आज एक जिस वीडियो के बारे में यहां बात कर रहे हैं, वह भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ियों का है। जिसमें वह चिड़िया उड़ा वाला खेल खेलते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में स्टार ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अक्षर पटेल (Axar Patel) नज़र आ रहे हैं। हालांकि, कुछ ही देर में अक्षर पटेल इस खेल में पकड़ लिए जाते हैं।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)

    इस विडियो में अक्षर पटेल कहते हैं, 1, 2, 3 स्टार्ट…’चिड़िया उड़, मैना उड़’। तभी हार्दिक पांड्या पूछते हैं- ‘मैना क्या होती है?’ फिर ईशान किशन कहते हैं- ‘मैना तो उड़ती है!’ एक बार फिर हार्दिक पांड्या पूछते हैं- ‘मैना क्या होती है?’ जिसके जवाब में अक्षर पटेल कहते हैं- ‘वो मोर की बहन होती है ना…क्या होती है?’

    सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इन तीनों खिलड़ियों के फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखों यूज़र्स देख चुके हैं। वहीं इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है। इस मज़ेदार वीडियो को ईशान किशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि, आयरलैंड के खिलाफ ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की थी।