Indian reached Indore for Border-Gavaskar Trophy Test Series AUS vs IND 3rd Test Match, will practice from Sunday, Australia practiced in Delhi, match will start on this day

Loading

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 मैचों की Border-Gavaskar Trophy Test Series, 2023 का तीसरा मैच इंदौर में (AUS vs IND Indore Test Match, 2023) खेला जाना है। यह मैच 1 मार्च से होलकर क्रिकेट स्टेडियम में होगा।  

दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद 6 दिन का ब्रेक दिया गया था। भारतीय टीम इंदौर पहुंच चुकी है और तीसरे टेस्ट मैच के लिए रविवार को होल्कर स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी।

गौरतलब है कि इस सीरीज के पहले 2 मैचों में शानदार जीत हासिल कर भारत 2-0 से बढ़त पर है। बाकी के 2 बचे मैचों में से 1 में जीत हासिल कर भारत ICC World Test Championship, 2021-23 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। इसके साथ ही, टेस्ट क्रिकेट की ICC रैंकिंग में टॉप पर भी ऑफिशली पहुंच जाएगी। तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को जोड़ा गया है।

गौरतलब है कि इसी साल ICC WTC SEASON-2 का फाइनल भी खेला जाना है। इस टेस्ट चैंपियनशिप में फिलहाल टीम इंडिया 64.06 प्वाइंट्स के साथ WTC SEASON-2 Points Table में दूसरे पायदान पर है। फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 मैच और जीतना जरूरी है। 

AUS vs IND 3rd Test Match, 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

विनय कुमार