Indian team will face West Indies after WTC final, matches will be played for 1 month

Loading

नयी दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) खत्म हो गया है। अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन पर निकल गई है। भारतीय टीम 7 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फ़ाइनल मैच के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। वहीं, वहां भारतीय टीम जमकर प्रक्टिस भी कर रही है। इस फाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) से होने वाला है। इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों की सही मायने में अग्निपरीक्षा होने वाली है। 

दरअसल, इस साल एशिया कप (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) दोनों बड़े टूर्नामेंट खेले जाने वाले है। ऐसे में भारतीय टीम इन दोनों टूर्नामेंट में अपना बेस्ट प्रदर्शन देने की कोशिश करना चाहेगी। वहीं, आज हम आपको बताने जा रहे है कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम किस-किस टीम से भिड़ने वाली है। 

वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी भारतीय टीम 

7 जून से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। इस मैच के भारतीय टीम ब्रेक लेगी। हालांकि, इसके अगले ही महीने यानि जुलाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies Tour) के लिए रवाना होगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेले जाने वाले है। यह मुकाबले 12 जुलाई से 13 अगस्त यानी 1 महीना चलेंगे। 

मालूम हो कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल फिर शुरू हो जाएगी। भारत का यह टेस्ट सीरीज जीतना अहम होगा, क्योंकि इसके पॉइंट्स अगली WTC की पॉइंट्स टेबल में जुड़ेंगे। 

आयरलैंड में होंगे 3 टी-20 मुकाबले

वेस्टइंडीज के बाद भारत का सामना आयरलैंड से होगा। भारतीय टीम आयरलैंड के साथ 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी। तीनों टी-20 मुकाबले आयरलैंड में ही खेले जाएंगे।

सितंबर में होगा एशिया कप

आयरलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम को एशिया कप 2023 खेलना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। लेकिन, बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया है। एशिया कप में भारत समेत 6 टीमें हिस्सा लेंगी और इनमें 2 ग्रुप होंगे। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और नेपाल है। दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं। दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी। जहां सभी टीमें आपस में 1-1 मैच खेलेंगी। सुपर-4 में टॉप-2 पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। हालांकि, अभी तक एशिया कप के फाइनल की डेट सामने नहीं आई है।

वर्ल्ड कप से पहले भारत आएगा ऑस्ट्रेलिया

एशिया कप के बाद भारत का सामना एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। कंगारू टीम भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।