Indian woman cricketer Harmanpreet Kaur became the brand ambassador of Puma India

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को खेल सामग्री बनाने वाले ब्रांड प्यूमा इंडिया (Puma India) ने अपना ब्रांड दूत (Brand Ambassador) बनाया है। इस साझेदारी के तहत हरमनप्रीत ब्रांड के जूतों, पोशाक और अन्य सामान का प्रचार करेंगी और पूरे साल कई अभियान और गतिविधियों में हिस्सा लेंगी।

    हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘काफी लोगों को नहीं पता कि 2013 में मैंने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक प्यूमा के जूते पहनकर ही बनाया था जो मुझे ब्रांड ने मेरे शुरुआती वर्षों में दिए थे।”

    उन्होंने कहा, ‘‘इसमें ठीक एक दशक बाद प्यूमा के चेहरे के रूप में मुझे शामिल किया गया है। मैं देश में सबसे बड़े खेल ब्रांड से जुड़कर रोमांचित हूं।”

    प्यूमा ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, चैंपियन फर्राटा धावक एमसी मेरीकोम, फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर और सुनील छेत्री, क्रिकेटर हरलीन देओल और पैरा निशानेबाज अवनी लेखरा से भी अनुबंध किया है।