File Photo
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    आज शाम 7.30 बजे मुंबई के वानखेडे स्टेडियम के मैदान में IPL 2022 के ताज़ा सीज़न की 40वीं भिड़ंत होगी। मैदान में होंगी SRH और GT आमने-सामने। इस ताज़ा सीज़न में अब तक खेले गए मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले 7 मैचों में 6 में जीत हासिल की है। वहीं, SRH ने 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं। आपको याद दिला दें कि इस ताज़ा सीज़न में इन दोनों टीमों की पहली भिड़ंत 11 अप्रैल को हुई थी, जिसमें SRH ने GT को 8 विकेट से हराया था।

    पिच देगी किसका साथ

    वानखेडे स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों का खूब साथ देती है। इस पिच पर का औसत IPL स्कोर 180 रन है। लेकिन, तस्वीर का दूसरा रुख ये भी है कि इस पिच पर टारगेट को चेज़ करना भी बढ़िया है। शॉर्ट बॉउंड्री, और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को मदद करेगी। आज भी इस पिच पर बड़े स्कोर देखने मिल सकते हैं। अगर बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी रही तो स्कोर 200 रन के पार भी जा सकता है।

    मौसम का मिजाज़

    मिली जानकारी के मुताबिक, आज मुंबई का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मैच के दौरान आकाश में छिटपुट बादल मंडराते रहेंगे। बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा 39 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी। आज टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी लेना चाहेगी। वैसे फ़ैसला कप्तान ही करेगा।

    दोनों टीमों की संभावित Playing-XI

    गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

    शुभमन गिल (Shubman Gill), ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha Wicket-keeper Batter),  हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain), डेविड मिलर (David Miller), अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar), राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya), राशिद खान (Rashid Khan), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), अल्जारी जोसेफ, यश दयाल (Yash Dayal)  और लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)।

    सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

    अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), केन विलियमसन (Kane Williamson Captain), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), एडेन मार्कराम (Aiden Markram), निकोलस पूरन (Nicolas Pooran Wicket-keeper Batter), शशांक सिंह (Shashank Singh), जगदीश सुचित/वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), मार्को जानसेन (Marco Jansen), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar), उमरान मलिक (Umran Malik), टी नटराजन (T Natrajan)।