ipl 2022 Today KKR will pay its revenge against RR, know who is the head-to-head match

इस ताज़ा सीज़न में से RR ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है।

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2022 में आज 47वीं भिड़ंत में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला होगा। इस ताज़ा सीज़न में से RR ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है। वहीं, दूसरी तरफ, KKR ने अब तक खेले कुल 9 मैचों में से केवल 3 मैच जीते हैं। KKR फिलहाल, IPL 2022 के Points Table में 8वें और RR दूसरे नंबर पर है। आईपीएल के इतिहास में दोनों के बीच अब तक हुए हेड टू हेड मुकाबलों के नतीजों की बात की जाए तो KKR का पलड़ा भारी रहा है।

    हेड टू हेड मुकाबले KKR vs RR

    IPL के इतिहास में KKR और RR के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं। जिसमें KKR ने 13 और RR ने 12 मैच फतह की हैं। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 और टारगेट को चेज़ करते हुए 9 मैच जीते हैं। वहीं, RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 मैच जीते हैं। IPL 2022 के ताज़ा सीज़न में दोनों के बीच पहला मुकाबला 18 अप्रैल हुआ था, जिसमें RR ने KKR को 7 रनों से शिकस्त दी थी।

    IPL 2022 के पहले मुकाबले का हाल

    KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ली। RR ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए थे। जवाब में KKR 210 रन ही बना पाई और मैच हाथ से निकल गया। उस मुकाबले में RR के ओपनर जॉस बटलर (Jos Butler) ने 61 गेंदों में 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। और, KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Captain KKR) ने 51 गेंदों में 85 रन बनाए थे। बोलिंग में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। 

    दोनों टीमों की संभावित Playing-XI

    कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

    अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Captain KKR), नीतीश राणा (Nitish Rana), सैम बिलिंग्स (Sam Billings)/बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajeet Wicket-keeper)), आंद्रे रसेल (Andre Russell), रिंकू सिंह/पैट कमिंस (Patt Cummins), सुनील नरेन (Sunil Narain), उमेश यादव (Umesh Yadav), टिम साउथी (Tim Southee), वरुण चक्रवर्ती/हर्षित राणा।

    राजस्थान रॉयल्स (RR) 

    जोस बटलर (Jos Butler), देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (Sanju Samson Captain RR), शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) डेरिल मिशेल/करुण नायर, रियान पराग (Riyan Parag), आर अश्विन (R Ashwin), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddha Krishna), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh)।