dhoni

Loading

चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। मंगलवार को एमएस धोनी के धुरंधरों ने गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) को 15 रनों से हराकर आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की तरफ अपना एक और कदम बढ़ाया है। खास बात यह है कि, चेन्नई की टीम 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। आईपीएल के इस सीजन में फाइनल में अपनी जगह बनाने के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने दिल की बात है। 

गुजरात टाइटंस को हराने के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले ने धोनी (MS Dhoni) से पूछा कि क्या आप फिर से यहां (चेन्नई) खेलेंगे। धोनी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता, मेरे पास फैसला करने के लिए आठ-नौ महीने हैं। मेरे पास सोचने के के लिए पर्याप्त समय है ऐसे में अभी इस बारे में सोचकर मैं सिरदर्दी नहीं लेना चाहता हूं।’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IPL (@iplt20)

धोनी (MS Dhoni) ने आगे कहा, ‘बात चेन्नई के लिए मैदान पर खेलने की हो या बाउंड्री के बाहर बैठने की, मैं चेन्नई के ही साथ रहना पसंद करूंगा।’ उन्होंन कहा, ‘आईपीएल की अगली नीलामी दिसंबर में है। उस समय इस बारे में सोचूंगा। मैं इस साल जनवरी से घर से बाहर हूं, मार्च से अभ्यास कर रहा हूं, इस पर बाद में देखेंगे।’

मालूम हो कि, आईपीएल के इस सीजन के शुरू होने से पहले ही इस बात की चर्चा हो रही थी कि, शायद धोनी आखिरी बार चेन्नई की तरफ से खेलते हुए नज़र आएंगे। इसके बाद वह आईपीएल से भी संन्यास ले सकते है।