IPL 10 Teams IPL 2024 Auction purse left
आईपीएल टीम

Loading

नई दिल्ली: भारत (India) में आईपीएल (IPL 2024) का लोगों को काफी क्रेज है। ऐसे में इससे जुड़ी हर खबर क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) को और भी ज़्यादा ख़ुशी देती है। हाल ही में आईपीएल की टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट (Retain And Release IPL Player List) शेयर की थी। जिसके बाद अब हम आपको आज बताने वाले हैं कि कौन सी फ्रेंचाइजी के पर्स में कितने पैसे (IPL Franchise Purse) बचे हैं और उन्हें कितने खिलाड़ी आईपीएल के नीलामी (IPl 2024 Auction) में खरीदने होंगे। 

आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड 

अगर सभी टीमों की लिस्ट देखें तो सभी आईपीएल की 10 टीमों से कुल 89 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है। जबकि कई खिलाड़ियों को ट्रांसफर विंडो के तहत ट्रेड भी किया है। इस ट्रेड की सबसे बड़ी डील हार्दिक पंड्या की हुई है, जो पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हुआ करते थे, आज वह दोबारा अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी बन गए हैं। उनको अपनी टीम में वापस लेने के लिए मुंबई ने कैमरन ग्रीन की क़ुरबानी दी है। ग्रीन को मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ट्रेड किया है। पंड्या की कीमत 15 करोड़ रुपये थी, जबकि ग्रीन की कीमत 17.50 करोड़ रुपये रही थी। 

hardik pandya MI IPL 2024
हार्दिक पंड्या

इन टीमों ने किए ‘इतने’ प्लेयर्स रिलीज  

वहीं रिलीज और रिटेन नियम लिस्ट को देखें तो सबसे ज़्यादा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिलाड़ियों को अपनी टीम से बाहर निकला है। टीम ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) ने 11-11 प्लेयर्स को अपनी टीम से रिलीज किया है। उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) ने 8-8 खिलाड़ियों को को रिलीज कर दिया है। वहीं राजस्थान ने 9, हैदराबाद ने 6 और पंजाब ने 5 प्लेयर्स को बाहर किया। 

IPL  2024 Mini Auction

किस टीम के पर्स में कितने करोड़ 

इतने बदलाव होने के बाद अब क्रिकेट फैंस को ये जानने की उत्सुकता काफी है कि कौन सी आईपीएल फ्रेंचाइजी के पर्स में कितने पैसे बचे हैं। तो पर्स की तरफ फोकस करें तो चलता है कि गुजरात टीम के पर्स में सबसे ज़्यादा पैसे बचे हुए हैं। गुजरात के पास 38.15 करोड़ रुपये बचे हैं। यानी यह टीम नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती है। टीम को नीलामी में 8 प्लेयर्स खरीदने हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास सबसे कम पैसे हैं। टीम के पास महज़ 13.15 करोड़ रुपये ही बचे हैं। नीलामी में टीम को 6 खिलाड़ी खरीदने हैं।

IPL 10 Teams IPL 2024 Auction purse left

देखें लिस्ट…

IPL टीम 

मौजूद खिलाड़ी 

पर्स में बचे रुपये 

कितने प्लेयर खरीद सकते 

गुजरात टाइटन्स (GT) 17  38.15 करोड़ 8
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 16 28.95 करोड़ 9
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 13 32.7 करोड़ 12
पंजाब किंग्स (PBKS) 17 29.1 करोड़ 8
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 31.4 करोड़ 6
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 19 23.25 करोड़ 6
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 19 34 करोड़ 6
मुंबई इंडियंस (MI) 17 17.75 करोड़ 8
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 19 13.15 करोड़ 6
राजस्थान रॉयल्स (RR) 17 14.5 करोड़ 6

19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन 

आईपीएल 2024 का सीजन कई मायनों में फैंस के लिए काफी खास हो सकता है। जैसे मुंबई इंडियंस के फैंस काफी खुश होंगे हार्दिक पंड्या को एक बार फिर अपनी टीम में देखकर। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी के फैंस भी एक बार फिर अपने कैप्टेन कूल को मैदान पर देखकर झूम उठेंगे। इसके अलावा और भी कई तरह के रोमांच देखने मिल सकता है। आईपीएल का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है। ऐसे में कई नए खिलाड़ी कई नई टीमों के साथ जुड़ेंगे।