Know the names, batting average and total runs of 10 batsmen of the world who have played 500 or 500+ international matches, Virat Kohli on 'this' number

Loading

WI vs IND 2nd Test Match के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 288* रन बनाए। ‘किंग कोहली’ विराट (Virat Kohli) 87* रन पर नाबाद हैं और उनके साथ क्रीज़ पर दुनिया के नंबर वन ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 36* रन पर नॉट आउट हैं। वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ मैदान पर मौजूद विराट कोहली Queen’s Park Oval, Port of Spain, Trinidad and Tobago) के इंटरनेशनल करियर का यह 500वां मैच है। 

गौरतलब है कि इंटेनेशनल क्रिकेट में 500 या 500 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले विराट कोहली दुनिया के 10वें खिलाड़ी हैं। आइए जानें बाकी 9 खिलाड़ियों के नाम और उनके मैचों के आंकड़े।

  1. सचिन तेंडुलकर : 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34357 रन
  2. महेला जयवर्धने : 652 मैचों में 39.15 की औसत से 25957 रन बनाए
  3. कुमार संगकारा : 594 मैचों में 46.77 की औसत से 28016 रन
  4. सनथ जयसूर्या : 586 मैच खेले, जिसमें 34.14 की औसत से 21032 रन बनाए
  5. रिकी पोंटिंग : 560 मैचों में 45.95 की औसत से 27483 रन
  6. महेंद्र सिंह धोनी : 538 मैच खेले, जिसमें 44.96 की औसत से 17266 रन बनाए
  7. शाहिद अफरीदी : 524 मैच खेले, जिसमें  23.92 की औसत से 11196 रन बनाए
  8. जैक कैलिस : 519 मैच खेले, जिसमें 49.1 की औसत से कुल 25534 रन बनाए
  9. राहुल द्रविड़ : 509 मैच खेले, जिसमें 45.41 की औसत से 24208 रन बनाए
  10. विराट कोहली : 500वें* मैच में 53.67 की औसत से 25548* रन बनाए

-विनय कुमार