Today, the 63rd match of IPL 2023, LSG vs MI, know the names of the players involved in both the teams.

Loading

-विनय कुमार

IPL 2023 Eliminator Match खेला जाएगा। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे चेन्नई के उसी चिदंबरम स्टेडियम के मैदान में Play-off का यह दूसरा मैच LSG vs MI खेला जाएगा, जहां बीते मंगलवार, 23 मई को पहले बल्लेबाज़ी करनेवाली टीम CSK ने मारी थी बाज़ी।

आज भी टॉस शाम 7 बजे होगा और आधा घंटा बाद जंग शुरू होगी। कैसा है चेन्नई की एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का मिजाज़

चेन्नई की पिच बोलर्स की मददगार रही है। आमतौर पर इस पिच पर स्पिनर्स को बहुत ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि, मौसम का बदलता रुख़ फ़ास्ट बोलर्स को भी घातक बना देता है। गौरतलब है कि, LSG और MI, दोनों टीमों के पास कई बेहतरीन स्पिन बोलर्स हैं। ऐसे में टक्कर जोरदार होगी।

क्या बोलता है मौसम का अनुमान

आज के मैच पर बारिश का खतरा नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार, 24 मई को चेन्नई का तापमान अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

गौरतलब है कि MA Chidambaram Stadium Chennai में IPL के पिछले कई  मुकाबले लो स्कोरिंग रहे हैं। वहीं, इस मैदान में टारगेट चेज करना आसान नहीं होता है। आंकड़े बताते हैं कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं। इस मैदान पर अब तक कुल 75 मैच खेले गए हैं, जिसमें 45 मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, और टारगेट चेज करने वाली टीम ने 30 मैचों जीत दर्ज़ की है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत स्कोर 163 रन है। IPL 2023 के ताज़ा सीजन में पावर प्ले के दौरान इस पिच पर औसत स्कोर 55 रन है। और, डेथ ओवर्स में औसत रन 48.5 रन का रहा है।

MI vs LSG के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में LSG का MI के खिलाफ उच्चतम स्कोर 199 रन और न्यूनतम 168 रन रहा है। जबकि, MI का LSG के खिलाफ उच्चतम स्कोर 181 रन और न्यूनतम स्कोर 132 रन रहा है। आंकड़े बताते हैं कि पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के जीतने की संभावनाएं ज्यादा हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम हो सकता है, पहले बैटिंग चुने।

LSG vs MI Full Squads:

Mumbai Indians (MI) Full Squad IPL 2023

Rohit Sharma (Captain), Sandeep Warrier, Suryakumar Yadav, Ishan Kishan, Dewald Brevis, Tilak Varma, Jofra Archer, Tim David, Mohd Arshad Khan, Ramandeep Singh, Hrithik Shokeen, Arjun Tendulkar, Tristan Stubbs, Kumar Kartikeya, Jason Behrendorff, Akash Madhwal, Cameron Green, Riley Meredith, Piyush Chawla, Duan Jansen, Vishnu Vinod, Shams Mulani, Nehal Wadhera, Raghav Goyal.

Lucknow Super Giants (LSG) Full Squad IPL 2023

Krunal Pandya (Captain), Ayush Badoni, Karan Sharma, Manan Vohra, Quinton de Kock, Marcus Stoinis, Krishnappa Gowtham, Deepak Hooda, Kyle Mayers, Karun Nair, Avesh Khan, Mohsin Khan, Mark Wood, Mayank Yadav, Ravi Bishnoi, Nicholas Pooran, Jaydev Unadkat, Yash Thakur, Romario Shepherd, Daniel Sams, Amit Mishra, Prerak Mankad, Swapnil Singh, Naveen ul Haq, Yudhvir Charak.