martin guptill MS Dhoni run out World Cup 2019
मार्टिन गुप्टिल (PIC credit: Social media)

Loading

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) को शायद ही कोई भूल पाएगा। जिस तरह सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को शानदार थ्रो करके रन आउट (Run Out) किया था, वह मंज़र कभी कोई भारतीय फैंस नहीं भूल सकता। क्योंकि इस रनआउट की वजह से ही भारत (Team India) को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और करोड़ों भारतीय फैंस को निराशा का समाना करना पड़ा था। हालांकि, इस वाकिये को चार से ज्यादा समय बीत चुके हैं, लेकिन आज भी मार्टिन गुप्टिल को इस थ्रो के लिए नफरत भरे संदेश मिलते रहते हैं। 

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल ने एक बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें आज भी भारतीय फैंस से नफरत भरे मेसेज मिलते रहते हैं। धोनी के रन आउट पर गुप्टिल कहते हैं कि ‘वह सब कुछ एकदम से हुआ था। मुझे बस इतना याद है कि मैंने पहले गेंद को ऊपर जाते देखा और फिर लगा कि अरे नहीं, यह तो मेरी ओर आ रही है। मैंने तेज दौड़ लगाई।’

मार्टिन गुप्टिल ने आगे कहा, ‘मुझे पता था कि स्टंप्स पर थ्रो का कोई मौका नहीं होगा लेकिन मैंने कोशिश की। मुझे वहां से केवल डेढ़ स्टंप्स दिख रहे थे। मैं भाग्यशाली रहा कि वह एक परफेक्ट थ्रो निकला। लेकिन इस वजह से आज भी पूरा भारत मुझे पसंद नहीं करता है। मुझे वहां से कई नफरत भरे मैसेज मिलते रहते हैं।’

बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 239 रन बनाए थे। लेकिन जवाब में भारतीय टीम 92 रन पर ही 6 विकेट गंवा चुकी थी। धोनी और जडेजा ने 116 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाने के बेहद नज़दीक थे। पर जडेजा आउट हो गए, हालांकि धोनी क्रीज पर मौजूद थे, जब 10 गेंदों पर जब 25 रन की दरकार थी, तब धोनी दो रन भागने के चक्कर में रन आउट हो गए। यहीं पर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबला गंवा दिया था।