Md. Towhid Hridoy became Player of the Match of BAN vs AFG, 1st T20I, Mohammad Nabi's unbeaten half century went in vain

Loading

बांग्लादेश ने अफ़ग़ानिस्तान को 2 मैचों की T20I Series के पहले मैच में बीते शुक्रवार, 14 जुलाई को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में खेले गए Bangladesh vs Afghanistan T20I Series, 2023 मैच में 2 विकेट से हरा दिया।

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने अफ़ग़ानिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट दिया। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली। 

जीत के लिए 155 रनों के टारगेट को चेज़ करने मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम ने 1 गेंद रहते 8 विकेट पर 157 रन बना लिए और मैच जीत लिया। बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद तौहीद हृदोय ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें Player of The Match चुना गया। 

इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरी दोनों देशों की टीमें- 

Bangladesh vs Afghanistan 1st T20I Match Playing 11

बांग्लादेश की Playing-XI

Litton Das (wk), Rony Talukdar, Najmul Hossain Shanto, Shakib Al Hasan (Captain), Md Towhid Hridoy, Shamim Hossain, Mehidy Hasan, Taskin Ahmed, Nasum Ahmed, Shoriful Islam, Mustafizur Rahman.

अफगानिस्तान की Playing-XI

Rahmanullah Gurbaz (wk), Hazratullah Zazai, Ibrahim Zadran, Najibullah Zadran, Mohammad Nabi, Karim Janat, Rashid Khan (Captain), Mujeeb Ur Rahman, Farid Malik, Azmatullah, Fazalhaq Farooqi.

-विनय कुमार