Mohammad Nabi Shatters Record Books, Becomes First Afghanistan Player To Score 5000 International Runs

Loading

नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मंगलवार को 5,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले अफगानिस्तान खिलाड़ी बन गए। एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान मोहम्मद नबी ने यह मुकाम हासिल किया।

अफगानिस्तान को श्रीलंका (Afghanistan vs Sri Lanka) ने दिए गए 292 रनों के लक्ष्य को 37.1 ओवर में हासिल करना था।  इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नबी ने 32 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें छह चौके और पांच छक्के लगाए थे। उन्होंने 203.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने महज 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह वनडे मैच के इतिहास में अफगानिस्तान के किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज अर्धशतक बन गया। इससे पहले मुजीब उर रहमान ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।

नबी ने 259 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 99.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 24.56 की औसत से 5,011 रन बनाए हैं। उन्होंने 238 पारियों में एक शतक और 21 अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 है।

वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के सबसे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद मोहम्मद शहजाद ने 156 मैचों में 4,811 रन और असगर अफगान ने 195 मैचों में 4,246 रन बनाए  हैं। नबी ने तीन टेस्ट मैचों में 5.50 की औसत से 33 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 24 रहा है।

वनडे की बात करें तो, उन्होंने 147 मैचों की 131 पारियों में 27.18 की औसत से 3,153 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह रहमत शाह के बाद वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। नबी ने 109 T20I मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें 22.25 की औसत से 1,825 रन बनाए हैं, जिसमें 101 पारियों में पांच अर्द्धशतक शामिल हैं, 89 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।