Netherlands vs Sri Lanka, second Super Six match in ODI World Cup Qualifier today, both teams fielded with this Playing 11, this team won the toss

Loading

जिंबाब्वे की ज़मीन पर खेले जा रहे ICC Men’s Cricket World Cup Qualifier में आज शुक्रवार, 30 जून को Super Six का दूसरा मैच Netherlands vs Sri Lanka खेला जा रहा है। गुरुवार, 29 जून को पहले सुपर सिक्स मैच में जिंबाब्वे ने ओमान को 14 रनों से हराया था। 

ICC ODI World Cup 2023 के जिंबाब्वे में चल रहा Qualifier Round Tournament अब दिलचस्प मोड़ ले रहा है। इस टूर्नामेंट के दो फाइनलिस्ट भारत की मेज़बानी में वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफाई करेंगी और 5 अक्टूबर से आरंभ हो रहे विश्वकप टूर्नामेंट खेलने भारत आएंगी। इस रेस में आज दूसरा सुपर सिक्स मैच Netherlands vs Sri Lanka Queens Sports Club, Bulawayo में खेला जा रहा है। 

टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले बैटिंग चुनी। आइए जानें आज के महत्त्वपूर्ण मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरी दोनों टीमें।

SRL vs NED Playing-XI 2nd Super Six Match ICC ODI World Cup Qualifier Tournament 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

Pathum Nissanka, Dimuth Karunaratne, Kusal Mendis (Wicket-keeper), Sadeera Samarawickrama, Charith Asalanka, Dhananjaya de Silva, Dasun Shanaka (Captain), Wanindu Hasaranga, Maheesh Theekshana, Lahiru Kumara, Dilshan Madushanka.

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन

Max O’Dowd, Vikram Singh, Wesley Barresi, Bas de Leede, Teja Nidamanuru, Scott Edwards (Captain Wicket-keeper), Saqib Zulfiqar, Logan van Beek, Shariz Ahmad, Ryan Klein, Aryan Dutt.

-विनय कुमार