odi-world-cup-2023-team-india-jersey-officially-unveiled-by-adidas-bcci-shared-video-3-ka-dream-hai-apna

Loading

नई दिल्ली: अगले महीने से वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट का बुधवार को एंथम सॉन्ग लॉन्च हुआ। जिसके बाद भारतीय टीम की जर्सी को लॉन्च किया गया है। भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय प्लेयर नई जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं।

इस साल की थीम है ‘3kaDream Hai Apna’  

टीम इंडिया के नए किट स्पॉन्सर एडिडास ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जर्सी को रिवील किया है। जिसका थीम ‘3kaDream Hai Apna’ रखा गया है। BCCI  द्वारा जारी किये गये वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में दो स्टार नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ये दो स्टार इसलिए है कि भारत ने वनडे में साल 1983 और 2011 विश्व कप जीता है। यह दो स्टार भारत की जीत के प्रतीक है।

जर्सी के कंधों पर तीन सफेद रंग की लाइन की जगह तिरंगा  शामिल 

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा रहा है कि इस बार क्रिकेट टीम की जर्सी में नया रूप दिखाया गया है। जर्सी के कंधों पर तीन सफेद रंग की लाइन की जगह तिरंगे को शामिल किया गया है। यह जर्सी फैंस को काफी पसंद आने वाली है। स्पोंसर कंपनी एडिडास ने वर्ल्ड कप अभियान को  ‘3 का ड्रीम है अपना’ नाम दिया है।

वीडियो में कई भारतीय फैंस भी आ रहे नजर 

क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी वीडियो की शुरुआत में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को देखा जा सकता है, इसके बैकग्राउंड  में 3 का ड्रीम है अपना गाना बज रहा है। रोहित के साथ साथ विराट, हार्दिक, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल भी दिखाई दे रहे है। वहीं, वीडियो में कई भारतीय फैंस भी नजर आ रहे हैं। 

वीडियो में देखा जा सकता है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से वीडियो की शुरुआत होती है, जिसके बैकग्राउंड में 3 का ड्रीम है अपना सॉन्ग बज रहा है। वहीं, इस दौरान वीडियो में कई फैंस भारत की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा पहला मुकाबला  

बात करें वर्ल्ड कप में भारत के मुकाबले की तो, टीम इंडिया 8 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपना पहला मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम चिर प्रतिदंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलेगी।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।