File Photo
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    एशिया कप, 2022 का ताज़ा सीज़न 27 अगस्त को आरंभ हुआ। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच (Asia Cup, 2022 Final Match) 11 सितम्बर को खेला जाएगा। 2 सितम्बर को ग्रुप स्टेज के मैच समाप्त हो गए। सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 4 टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं। आज शनिवार, 3 सितंबर को सुपर-4 दौर का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेला जाएगा। आइए जानें अब तक खेले गए इस ताज़ा टूर्नामेंट में कौन सी टीम कहां रही और सभी टीमों की रिपोर्ट कार्ड।

    इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया और 33 के ग्रुप में ग्रुप स्टेज के मैच खेले गए। दोनों ग्रुप में नेट रन रेट और जीत के अंतर से जो चार टीम टॉप चार में रहीं, वो टीम Asia Cup, 2022 Super-4 में प्रवेश कर चुकी हैं। बाकी की दो टीम की यात्रा इस सीजन के लिए समाप्त हुई। Super-4 में कुल 6 मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद टॉप-2 टीम के बीच 11 सितंबर को फाइनल मैच होगा।

    Asia Cup 2022 Super 4 Teams

    • अफगानिस्तान (Afghanistan)
    • भारत (India)
    • श्रीलंका (Sri Lanka)
    • पाकिस्तान (Pakistan)

    Asia Cup, 2022 ग्रुप स्टेज में बाहर हुई टीम

    • बांग्लादेश (Bangladesh)
    • हांगकांग (Hong Kong)

    Asia Cup, 2022 ग्रुप स्टेज के मैच के रिजल्ट

    • पहला मैच: (AFG vs SRL) अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया
    • दूसरा मैच : (IND vs PAK) भारत ने पाकिस्तान को हराया
    • तीसरा मैच : (AFG vs BAN) अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया
    • चौथा मैच : (IND vs HK) भारत ने हांगकांग को हराया
    • पांचवा मैच : (BAN vs SRL) श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया 
    • छठा मैच : (PAK vs HK) पाकिस्तान ने हांगकांग को हराया

    Asia Cup-2022, Group-A रिपोर्ट कार्ड

    1. भारत (India)

    • मैच : 2
    • जीत : 2 
    • हार : 0
    • प्वाइंट्स : 4
    • नेट रन रेट : +1.096

    2. पाकिस्तान (Pakistan)

    • मैच : 2
    • जीत : 1
    • हार : 1
    • पॉइंट्स : 2
    • नेट रन रेट : +3.811

    3. हांगकांग (Hong Kong)

    • मैच : 2
    • जीत : 0
    • हार : 2
    • पॉइंट्स : 0
    • नेट रन रेट : -2.000

    Asia Cup-2022, Group B रिपोर्ट कार्ड

    1. अफगानिस्तान (Afghanistan)

    • मैच : 2
    • जीत : 2
    • हार : 0
    • पॉइंट्स : 4
    • नेट रन रेट : +2.467

    2. श्रीलंका (Sri Lanka)

    • मैच : 2
    • जीत : 1
    • हार : 1
    • पॉइंट्स: 2
    • नेट रन रेट : -2.233

    3. बांग्लादेश (Bangladesh)

    • मैच : 2
    • जीत : 0
    • हार : 2
    • प्वाइंट्स : 0
    • नेट रन रेट : -0.576