
नई दिल्ली: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 में पाकिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के नसीम शाह (Naseem Shah) ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक छक्के जड़कर मैच जीत लिया। इस मैच के बाद प्रेजेंटेशन में भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और बाबर आज़म (Babar Azam) का आमना सामना हुआ। इस दौरान बाबर आजम ने अपने साथी खिलाड़ी नसीम शाह की छक्के की तुलना कर दी। इसके बाद तुरंत ही रवि शास्त्री ने बाबर की बातों का जवाब दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
साल 1987 में जावेद मियांदाद (Mohammad Javed Miandad) ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। वहीं, एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 19 साल के युवा खिलाड़ी नसीम शाह ने 4 गेंदों में नाबाद 14 रनों की पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) September 8, 2022
मैच जीतने के बाद पाकिस्तान की पूरी टीम काफी खुश नज़र आ रही थी। वहीं, प्रेजेंटेशन के दौरान रवि शास्त्री ने बाबर आजम को मैच को लेकर सवाल तो उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूँ तो ड्रेसिंग रूम में काफी तनावपूर्ण माहौल था। हम पिछले कुछ मैचों की तरह साझेदारी नहीं बना सके, लेकिन जिस तरह से नसीम ने इसे खत्म किया यह कमाल का था।’
बाबर आज़म ने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि यह क्रिकेट है और मैंने नसीम को इस तरह बल्लेबाजी करते देखा है, इसलिए मेरे मुझे थोड़ा सा विश्वास था। इसने मुझे शारजाह में जावेद मियांदाद के छक्के की याद दिला दी।’ बाबर आज़म ने जैसे ही मियांदाद के छक्के का जिक्र किया। वैसे ही रवि शास्त्री ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, ‘मैं उस दिन था यहां। शुक्रिया याद दिलाने के लिए।’