CSK won the IPL Match against PBKS Today
चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता मैच (सौजन्य सोशल मीडिया)

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में पंजाब किंग्स को 28 रन से शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की।

Loading

धर्मशाला: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings, CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2024) टी20 मैच में रविवार को यहां पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 28 रन से शिकस्त दी। CSK ने नौ विकेट पर 167 रन बनाने के बाद पंजाब किंग्स को नौ विकेट पर 139 रन पर रोक दिया। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने 30 जबकि शशांक सिंह (Shashank Singh) ने 27 रन का योगदान दिया। सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन जबकि सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिये।

चेन्नई ने बनाए थे 167 रन

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 167 रन बनाये। CSK के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 43, रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 32 और मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने 30 रन का योगदान दिया। पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर (Rahul Chahar) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने तीन-तीन विकेट लिये।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में धर्मशाला (Dharamshala) के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Cricket Association Stadium) में आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 53वां मुकाबला खेला जा रहा है। यहां पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन (Sam Curran) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब किंग्स ने अपनी शुरुआती एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। सीएसके ने मुस्तफिजुर रहमान की जगह मिचेल सेंटनर को मौका दिया है।

बता दें, इस सीजन में दूसरी बार पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिडंत हो रही है। इस से पहले IPL 2024 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया था। आज भी पंजाब किंग्स का लक्ष्य इस लय को बरकरार रखना होगा। दूसरी ओर प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को आज जीत हासिल करना बेहद जरुरी है। पंजाब किंग्स ने 10 मैचों में से महज 4 में ही जीत हासिल की है तो वहीं पंजाब किंग्स 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है।

ये रही टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अरावेली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, निशांत सिंधु , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्ष्णा और समीर रिजवी।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसोऊ।