
WPL 2023 के ताज़ा सीज़न के 16वें मुकाबले में आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच (RCB vs GG WPL 2023) भिड़ंत होगी। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे आरंभ होगा।
गौरतलब है कि इस ताज़ा सीजन में RCB ने अब तक खेले कुल 5 मैचों में 1 जीत और 4 हार के साथ 2 प्वाइंट्स लेकर -1.550 नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे पांचवें नंबर पर है। जबकि, आज मैदान में उसके सामने ताल ठोकने उतरने वाली टीम गुजरात जायंट्स (GG WPL 2023) ने अब तक खेले कुल 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ नेट रन रेट -2.523 के आठ 4 पॉइंट एल कर प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। जबकि, RCB ने अब तक खेले कुल 6 मैचों में सिर्फ 1 जीत और 5 हार के साथ -1.550 रन रेट लेकर सिर्फ 2 प्वाइंट्स के साथ सबसे नीचे पायदान पर है।
आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (Royal Challengers Bangalore Team)
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एरिन बर्न्स, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन नीकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जंजाद, मेगन शुट्ट, सहाना पवार।
गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants GG WPL 2023)
सबभिनेनी मेघना, लॉरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, सुषमा वर्मा (Wicket-keeper), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (Captain), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर।
-विनय कुमार