युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे आजादी…

    Loading

    नई दिल्ली: टीम इंडिया के शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, उसके बाद से यूजी ने शानदार वापसी की और मौजूदा समय में भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज भी हैं। युजवेंद्र चहल एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भी टीम का हिस्सा रहेंगे। ऐसे में यूजी ने कप्तान रोहित शर्मा (Yuzi On Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

    रोहित शर्मा ने बहुत आजादी दी

    युजवेंद्र चहल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, यूजी ने कहा कि, रोहित शर्मा ने उन्हें अपने मुताबिक गेंदबाजी करने की छूट दी है। भारतीय कप्तान ने मेरा इस्तेमाल हमेशा विकेट लेने के लिए किया है। चहल कहते हैं, ‘रोहित शर्मा ने मुझे बहुत आजादी दी, जिसकी उम्मीद हर गेंदबाज कप्तान से करता है। रोहित शर्मा हमेशा मेरे से पूछते थे कि मैं एक गेंदबाज के रूप में क्या करना चाहता हूं। साथ ही वह हमेशा मुझसे पूछते थे कि क्या मैं अलग हालात में गेंदबाजी कर सकता हूं।’

    यूजी ने की संजू सैमसन की तारीफ

    इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन की भी जमकर तारीफ की है। चहल ने कहा कि, ‘मुझे सैमसन ने भी अपने मुताबिक गेंदबाजी करने की छूट दी। उन्होंने कहा कि आप 16-20 के बीच कम से कम एक ओवर फेंकेंगे, भले ही उस ओवर में 15 रन क्यों न बन जाएं। मेरा मानना है कि आप ऐसे हालात में बेहतर कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान मैं आपकी मदद करूंगा।’

    बता दें कि, एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से UAE में होने जा रहा है। जहां भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होने वाला है। यह मैच 28 अगस्त को खेला जाना है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, युजवेंद्र चहल भी टीम इंडिया के प्लेइंग XI में शामिल हो सकते हैं।