Shreyas Iyer to undergo back surgery next week, jasprit bumrah starts 'rehab'

Loading

कोलंबो: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में जकड़न के कारण पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच से बाहर हो गए। अय्यर इससे पहले भी पीठ की चोट के कारण परेशान रहे थे जिसका कि उन्होंने ऑपरेशन करवाया था। उन्होंने एशिया कप में दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण रद्द कर दिए गए मैच में वापसी की थी। वह उनका लगभग छह महीनों में पहला प्रतिस्पर्धी मैच था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार,‘‘ आज मैच से पूर्व वार्म अप के दौरान श्रेयस अय्यर की पीठ में जकड़न हो गई।” अय्यर के बाहर हो जाने से केएल राहुल को अंतिम एकादश में जगह बनाने का मौका मिल गया। राहुल भी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं।

वह इससे पहले आखिरी बार आईपीएल में खेले थे और इसके बाद उन्होंने जांघ का ऑपरेशन करवाया था। अय्यर और राहुल दोनों भारत की विश्वकप टीम में शामिल हैं लेकिन चोटिल होने के कारण लंबे समय बाद वापसी करने से उनकी फिटनेस पर सवालिया निशान लगा हुआ है।  

भारत की प्लेइंग-11 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 टीम 

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी