File Photo
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    भारतीय क्रिकेट टीम द्विपक्षीय सीरीज के लिए इसी महीने साउथ अफ्रीका कूच करने वाली है। जिसमें सबसे पहले दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट क्रिकेट का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन के ‘सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम’ होगा। Red Ball Cricket यानी टेस्ट टीम की कप्तानी भारत के धांसू कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Captain Indian Test Team) करेंगे और White Ball Cricket यानी सीमित ओवर क्रिकेट (ODI T20) टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) के हाथ होगी। वनडे सीरीज भी 3 मैचों की होगी। 

    खबरों के मुताबिक समूची टीम इंडिया मुंबई के एक स्टार होटल में COVID-19 PROTOCOL के तहत साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले 3 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में प्रवेश कर चुकी है। इसके बाद टेस्ट टीम खेलने जा रही विराट’सेना’ को स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से 16 दिसंबर को जोहानसबर्ग (Johannesburg) के लिए कूच करना है।

    गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रहे टीम के सभी सदस्यों को वहां 15 जनवरी तक सुरक्षित बायो-बबल में रहना है। आपको याद दिला दें कि दोनों देशों के बीच id द्विपक्षीय सीरीज में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टेस्ट टीम के खिलाड़ी भारत लौट आएंगे। और, जो खिलाड़ी वनडे सीरीज में खेलेंगे वो वहीं बायो-बबल में रहकर खेलेंगे।

    गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (India vs South Africa ODI Series, 2022) वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को, और आखिरी मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा। इस दरम्यान बायोबबल में मौजूद टीम के सभी सदस्यों को COVID-19 PROTOCOL का सख्ती से पालन करना होगा।  खबरों के मुताबिक साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली टीम के सभी सदस्यों को कुल 43 दिनों तक बायोबबल में रहना होगा। 

    भारत ‘बनाम’ साउथ अफ्रीका सीरीज का पूरा शेड्यूल

    IND vs SA TEST SERIES

    पहला टेस्ट मैच (26 से 30 दिसंबर, सेंचुरियन में)

    दूसरा टेस्ट मैच (3 से 7जनवरी, जोहानसबर्ग में)

    तीसरा टेस्ट (11 से 15 जनवरी, केप टाउन में)

    IND vs SA ODI SERIES

    पहला वनडे मैच (19 जनवरी, पार्ल)

    दूसरा वनडे मैच (21 जनवरी, पार्ल)

    तीसरा वनडे मैच (23 जनवरी, केप टाउन)

    साउथ अफ्रीका के दौरे में टेस्ट टीम इंडिया स्क्वॉड

    विराट कोहली (Captain), रोहित शर्मा (Vice Captain), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (Wicket-keeper), ऋद्धिमान साहा (Wicket-keeper), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

    स्टैंड-बाय प्लेयर्स (Stand-by Players)

    नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अरजन नगवासवाला।