Strange statement by former Pakistan player Abdul Razzaq before World Cup 2023, said- 'India does not play series against us due to fear of defeat...'

Loading

नयी दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, भारत (India) की एक ऐसी टीम है जो पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करती है। 

बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले काफी लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। साल 2012-13 में भारत और पाकिस्तान के बीच में आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। उस समय पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थी।

अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने कहा कि, ‘हम सभी टीमों के खिलाफ परस्पर सम्मान और दोस्ती शेयर करते हैं। सिर्फ भारत की एक ऐसी टीम है जो पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करती है। साल 1997-98 से भारत ने हमारे खिलाफ अधिक नहीं खेला है क्योंकि उन्हें हार का डर था, क्योंकि पाकिस्तान की टीम काफी अच्छी थी और भारत अक्सर हमारे खिलाफ हार जाता था।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘साल 2003 से हालात में बदलाव देखने को मिले। हम अभी भी वहीं अटके हुए हैं। हमें अपनी सोच को बदलना होगा। अब दोनों टीमें मजबूत हैं आप ऐसे नहीं कह सकते कि पाकिस्तान की टीम कमजोर है। आप एशेज सीरीज देखें क्या आप बता सकते कौन सी टीम मजबूत है? सीधी बात है कि जो टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी वह जीत हासिल करेगी।’

गौरतलब हो कि, आगामी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बयान देखने को मिल रहे हैं।