t20-world-cup-2022-bcci-president-roger-binny-statement-on-virat-kohli-match-winning-performance-against-pakistan

    Loading

    नयी दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में विराट कोहली ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 82 रन बनाए। विराट को इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबला जीत लिया। मेलबर्न में विराट (Virat Kohli) की शानदार पारी की तारीफ हर कोई कर रहा है। इसी बीच बीसीसीआई ने नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने विराट कोहली की तारीफ की है। 

    बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष बनने के बाद रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने विराट कोहली को लेकर अपनी राय दी है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के एक समारोह में रोजर बिन्नी में कोहली को लेकर बात की।

    उन्होंने कोहली को उनके शानदार पारी के लिए बधाई दी। बिन्नी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि, ‘मेरे लिए ये एक सपने जैसा था। इसका अंदाजा नहीं लगा सकते कि स्टेडियम में कोहली किस तरह से शॉट लगा रहे थे। ये शानदार जीत थी।’

    बीसीसीआई के नए अध्यक्ष ने कहा कि, ‘आप इस तरह के मुकाबले नहीं देखते, जहां ज्यादातर समय मैच पाकिस्तान के पक्ष में था, लेकिन, अचानक भारत वापसी कर लें। ये खेल के लिए अच्छा है, क्योंकि फैंस ऐसे ही मैच चाहते हैं।’

    विराट कोहली की वापसी पर बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष ने कहा कि, ‘उन्हें कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। कोहली क्लास प्लेयर हैं। वो दबाव में और भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।’