T20 World Cup 2024 BCCI Jay Shah on Rahul Dravid Rohit Sharma
जय शाह, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा (सौजन्य: सोशल मीडिया)

आगामी जून से टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का भविष्य तय तय होगा। हालांकि BCCI सचिव जय शाहने कहा है कि द्रविड़ को कोच बने रहने के लिए दोबारा आवेदन करना होगा।

Loading

मुंबई: आगामी जून से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आगाज होने जा रहा है। जिसे लेकर टीम इंडिया (Team India) भी काफी उत्साहित है। ऐसे में अब यह चर्चा होने लगी है कि क्या इस वर्ल्ड कप के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बने रहेंगे, या उनकी जगह किसी और को दी जाएगी। ऐसे में अब बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा है कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को अगर टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के बाद भी पद पर बने रहना है तो उन्हें फिर से आवेदन करना होगा।

द्रविड़ का करार शुरू में दो साल का था लेकिन उन्हें और सहयोगी स्टाफ को नवंबर में 50 ओवरों के विश्व कप के बाद कार्यकाल में विस्तार दिया गया। शाह ने यहां बीसीसीआई कार्यालय में चुनिंदा मीडिया से कहा, ‘‘हम अगले कुछ दिन में आवेदन मंगवायेंगे। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है। उन्हें पद पर बने रहना है तो फिर से आवेदन करना होगा। हमें दीर्घकालिन कोच चाहिये, तीन साल के लिये।”

उन्होंने यह भी कहा कि अलग अलग प्रारूपों के लिये अलग कोच रखने का चलन नहीं रहा है लेकिन अंत में फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति को लेना है। समिति में जतिन परांजपे, अशोक मल्होत्रा और सुलक्षणा नाईक हैं। शाह ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट में अलग अलग प्रारूपों के लिये अलग कोच रखने का चलन नहीं रहा है। इसके अलावा हमारे पास कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो सभी प्रारूपों में खेलते हैं जैसे ऋषभ पंत, विराट कोहली और रोहित शर्मा।”

उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति को लेना है। जो फैसला वह लेंगे, मैं उस पर अमल करूंगा। अगर वे कहेंगे कि विदेशी कोच चाहिये तो मैं दखल नहीं दूंगा।” अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में ग्रेग बार्कले का कार्यकाल इस साल खत्म हो रहा है लेकिन शाह ने यह नहीं बताया कि वह इस पद की दौड़ में हैं या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यहां बीसीसीआई में रहने दीजिये। अटकलें लगने दीजिये लेकिन मुझे यहां रहने दीजिये। क्या मैं अच्छा काम नहीं कर रहा हूं।”

(एजेंसी इनपुट के साथ)