terrible-fire-at-kolkata-eden-gardens-stadium-entire-dressing-room-gutted

Loading

कोलकाता: इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कोलकाता (Kolkata) के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium Fire) में आग लग गई है। यह आग ईडन गार्डन्स स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में आग लगी। 

अग्निशमन विभाग के अनुसार, यह आग बुधवार रात 11:50 बजे लगी। शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि, यह आग शॉट सर्किट के वजह से लगी है। भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को एक घंटे से अधिक समय लग गया। इस भीषण आग से ड्रेसिंग रूम के फॉल्स सीलिंग काफी जल गई है। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में रखा काफी सामान भी जल गया। साथ ही क्रिकेटर्स का कुछ सामान भी जलकर खाक हो गया है। 

मालूम हो कि, कुछ दिन पहले ही आईसीसी की एक टीम ने ईडन गार्डन्स का दौरा किया था। वहीं, बंगाल क्रिकेट संघ के द्वारा आईसीसी के सामने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक रिपोर्ट भी पेश की थी। लेकिन, अब इस आग की घटना के कारण बंगाल क्रिकेट संघ की मुश्किलें बढ़ गई है। हालांकि आग कैसे लगी इसकी अब जांच की जा रही है।

ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे विश्व कप के 5 मैच

  • पहला मुकाबला – 28 अक्टूबर – नीदरलैंड्स और बांग्लादेश
  • दूसरा मुकाबला – 31 अक्टूबर – पाकिस्तान और बांग्लादेश
  • तीसरा मुकाबला – 5 नवंबर – भारत और साउथ अफ्रीका
  • चौथा मुकाबला – 11 नवंबर – इंग्लैंड और पाकिस्तान
  • पांचवा मुकाबला- 16 नवंबर- दूसरा सेमीफाइनल