Australia Vs England

Loading

-विनय कुमार

शुक्रवार, 16 जून से ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 5 मैचों की प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज The Ashes 2023 शुरू हो रही है। पहला मैच 16 से 20 जून के बीच बर्मिंघम के एडबस्टन में खेला जाएगा। आइए जानें 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल और किस चैनल पर होगा इसका लाइव टेलीकास्ट और कहां मिलेगी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग।

गौरतलब है कि अबकी सीज़न The Ashes इंग्लैंड में खेला जा रहा है। इंग्लैंड अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। इसका उसे फायदा हो सकता है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया भी फिलहाल इंग्लैंड की आबोहवा में ढल चुकी है। क्योंकि, WTC 2023 Final AUS vs IND से पहले आकर तैयारी की और भारत को The Oval London के मैदान में धूल भी उसने चटाई। उस जीत का जोश लेकर इंग्लैंड को ललकारेगी। वैसे, इंग्लैंड ने साल 2015 के बाद से अब तक 5 मैचों की यह सीरीज नहीं जीत सकी है। The Ashes 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था। 4 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और एक मैच ड्रॉ रहा था। हालांकि, बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की मौजूदा टीम बढ़िया प्रदर्शन करते नजर आई है।

The Ashes 2023 का पहला मैच शुक्रवार, 16 से 20 जून के बीच खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे आरंभ होगा।इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Network के चैनलों पर होगा। और, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Sony liv और Jio TV ऐप पर की जाएगी।

The Ashes 2023 का कंप्लीट शेड्यूल

1. पहला टेस्ट मैच 

16 जून 16 – 20 जून, एजबेस्टन, बर्मिंघम

2. दूसरा टेस्ट मैच 

28 जून – 2 जुलाई 

लॉर्डस, लंदन

3. तीसरा टेस्ट मैच 

6 जुलाई – 10 जुलाई

 हेडिंग्ले, लीड्स

4. चौथा टेस्ट मैच 

19 जुलाई – 23 जुलाई

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

5. पांचवां टेस्ट मैच 

27 जुलाई – 31 जुलाई 

द ओवल, लंदन