Today in the second match of T20I series, Hardik Pandya will field against Sri Lanka with this Playing-XI, today's victory means winning the series

    Loading

    -विनय कुमार

    श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज (Sri Lanka vs India T20I Series, 2023) में टीम इंडिया के एक अहम खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson Wicket-keeper Batter) बीते मंगलवार को मुंबई में खेले गए सीरीज के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए। उनके घुटने में चोट आई। चोट गंभीर थी, जिसकी वजह से वे इस ताज़ा सीरीज से बाहर होंगे। अब उनकी जगह टीम में विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को लिया गया है। लेकिन, आज सीरीज के दूसरे मुकाबले में पुणे के मैदान में संजू सैमसन की जगह प्लेइंग इलेवन में किसे चुनेंगे कप्तान हार्दिक पांड्या, आइए जानें।

    गौरतलब है कि बीते मंगलवार मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने अंतिम गेंद पर बड़ी रोमांचक जीत हासिल की। इसी मैच में फील्डिंग के दौरान लॉन्ग ऑफ पर डाइव लगाकर कैच लपकने की कोशिश में संजू सैमसन इंजर्ड हो गए थे। उनसे यह कैच छूट गया था।

    इस ताज़ा सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया  ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे। भारत की तरफ से दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों पर 41 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। अक्षर पटेल ने भी 31 रन जोड़े थे। ओपनर ईशान किशन ने भी 29 गेंदों में 37 रन बनाए थे। अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने 4 विकेट चटकाए थे। हालांकि, कठिन समय में टीम के लिए रन जोड़ने के लिए दीपक हुड्डा को Player of The Match का पुरस्कार मिला।

    Sri Lanka vs India 2nd T20I Match संभावित Playing-XI

    शुभमन गिल (Shubhman Gill), इशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), हार्दिक पांड्या (Captain), दीपक हुड्डा (Deepak Hudda), अक्षर पटेल (Axar Patel), शिवम मावी (Shivam Mavi), उमरान मलिक (Umran Malik), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)।