
आज IPL 2023 में शाम 7:30 बजे इस ताज़ा सीज़न का 38वां मैच खेला जाएगा। मैदान में PBKS vs LSG की टीमें होंगी। टॉस आधा घंटा पहले 7 बजे होगा। यह मैच मोहाली में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि लग ने इस ताज़ा सीजन में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 में जीत हासिल हुई और 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2023 के Points Table में 8 प्वाइंट्स और +0.547 के नेट रन रेट के साथ 4थे पायदान पर है।
जबकि, PBKS की टीम ने अब तक खेले कुल 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार के साथ 8 प्वाइंट्स और -0.162 के नेट रन रेट के साथ 6ठे पायदान पर है।
आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG IPL 2023 Team)
केएल राहुल (KL Rahul Captain), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings PBKS IPL 2023 Team)
शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे।
-विनय कुमार