Hardik Pandya
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    एशिया कप, 2022 में आज को भारत और पाकिस्तान में एक बार फिर महामुकाबला होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे दुबई में खेला जाएगा। लेकिन, आज के मुकाबले।में टॉस की सबसे बड़ी भूमिका रहेगी हार और जीत के लिए।

    गौरतलब है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच का मिजाज़ और ढलती शाम और बढ़ती रात में मौसम के असर के मद्देनजर टॉस जीतने वाले कप्तान आज के मुकाबले में पहले बोलिंग चुन सकते हैं। माना जा रहा है कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा कठिन हो सकता है। लेकिन, दूसरी पारी में ये यह विकेट आसान हो  जाएगी। पर, ऐसा नहीं है कि पहले बोलिंग करने वाली टीम के ही जीतने की पूरी संभावना है। यदि, पहले बैटिंग करने वाली 190-200 रन के बीच या ज्यादा बना लेती है, टारगेट चेज़ करने वाली टीम पर दबाव ज़रूर बढ़ जाएगा। 

    भारत के इन प्लेयर्स पर रहेंगी सबकी निगाहें

    भारत की सलामी जोड़ी को पावर प्ले में धुआंधार बैटिंग करनी होगी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) और वाइस कैप्टेन केएल राहुल (KL Rahul Vice Captain) को संभलकर पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाजों को पीटनी होगी। हालांकि, Asia Cup, 2022 में केएल राहुल और रोहित शर्मा का प्रदर्शन T20I Cricket वाले अंदाज़ में नहीं दिखा है, लेकिन आज का मैच फाइनल का रास्ता तय करेगा। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ों से बड़ी उम्मीदें रहेंगी।

    दोनों ही मैच में शानदार भूमिका निभाने वाले टीम इंडिया के विराट बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मिडिल आर्डर में आज एक बार फिर शानदार बल्लेबाज़  दिखानी होगी। और हां, अगर मौका आया तो मैच के अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बल्लातोड़ बल्लेबाज़ी करके टीम इंडिया को रनों की भारी बारिश से लबालब कर दें। आज देखना ये भी होगा कि प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) में से किसे शामिल किया जाता है।

    गेंदबाजी के आक्रमण की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर होगी। हार्दिक पांड्या को भी अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने होंगे। 

    भारत पर दबाव के लिए पाकिस्तान के ओपनर्स का टिकना ज़रूरी 

    आज अगर पाकिस्तान को टीम इंडिया पर प्रेशर बनाना है, तो कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam Captain Pakistan Cricket Team) और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) की ओपनिंग जोड़ी का टिकना ज़रूरी होगा। आज बोलिंग में हसन अली (Hasan Ali) को प्लेइंग इलेवन में लिया जा सकता है। शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) आज नहीं खेलेंगे।  नसीम शाह (Nasim Shah) ने भारत के खिलाफ इस ताज़ा सीज़न में बढ़िया किया था। पाकिस्तान को उनसे आज भी वैसे ही परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।

    दोनों देशों का स्क्वाड

    Team India का स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), केएल राहुल (KL Rahul Vice Captain), विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा (Deepak Hudda), दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), आवेश खान (Awesh Khan)।

    स्टैंडबाय प्लेयर्स: 

    श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

    पाकिस्तान का स्क्वॉड

    बाबर आजम (Babar Azam Captain), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा (Fakhar Zaman), हैदर अली (Haider Ali), हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह (Khushdil Shah), मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज़ दहानी (Shahnawaz Dahani), उस्मान क़ादिर (Usman Qadir), मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain)।