cricket

Loading

विनय कुमार

 

नई दिल्ली. आज बुधवार, 23 अगस्त की शाम 7:30 बजे Ireland vs India के बीच जारी ताज़ा T20I Series का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच The Village, Dublin के मैदान में होगा।

गौरतलब है कि IRE vs IND T20I Series, 2023 का 18 अगस्त को इसी मैदान पर खेला गया पहला मैच भारत ने DLS Method से जीता था। बीते रविवार, 20 अगस्त को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने आयरलैंड को 33 रनों से मात दी। 3 मैचों की IRE vs IND T20I Series, 2023 में लगातार दूसरी जीत के साथ ही भारत ने सीरीज अपने नाम कर लिया। अगर आज का मैच टीम इंडिया जीत जाती है, तो आयरलैंड के खिलाफ लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप भी होगी। 

गौरतलब है कि इस सीरीज के दूसरे मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में पहली बार बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरे IPL 2023 में जलवा दिखाने वाले KKR के महाविस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने Player of The Match जीता। उन्होंने 21 गेंदों में 2 चौके और 3 लाजवाब छक्के की मदद से 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने रनों का खाता खोला। हालांकि, रिंकू सिंह ने इस सीरीज के पहले मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान में डेब्यू किया, लेकिन उस मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई थी।

IRE vs IND T20I Series, 2023 के लिए दोनों देशों की टीम-

Ireland की T20I टीम 

पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling Captain), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

India की T20I टीम 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Captain), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad Vice-Captain), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (Sanju Samson Wicket-keeper), जितेश शर्मा (Jitesh Sharma Wicket-keeper), शिवम दुबे (Shivam Dubey), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।