VIRAT
File Photo

    Loading

    विनय कुमार

    नयी दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (India vs South Africa Test Series, 2021) सेंचुरियन के मैदान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट’सेना’ ने वह कमाल कर दिखाया जो 1991-92 से साउथ अफ्रीका का दौर कर रही भारतीय टीम नहींकर पाई थी। एंग्री यंग मैन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Captain Indian Cricket Team) के नेतृत्व में भारतीय टीम ने मेज़बान टीम को 113 रनों से धोबी पछाड़ देकर हराया और इस सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

    इस ताजा जीत के साथ टीम इंडिया ने इस साल, यानी 2021 के कैलेंडर ईयर में विदेशी मैदानों में (एशिया के बाहर) चार जीत दर्ज़ कर इतिहास रच दिया। इस साल भारत ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे में ब्रिसबेन में खेले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी। उसके बाद इंग्लैंड के दौरे में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान और ओवल (Oval Test India 2021) में खेले गए (India vs England Test Match Lord’s Cricket Ground, 2021) मैचों में इंग्लैंड को पटखनी दी थी और अब एकदम ताज़ातरीन मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका को हराया। 

    आपको याद दिला दें कि साल 2018 में टीम इंडिया के धांसू कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Captain Indian Cricket Team) की कप्तानी में टीम इंडिया ने यही इतिहास रचा था। उस साल भारतीय टीम ने जोहांसबर्ग, नॉटिंघम (Nottingham Test India), एडिलेड (Adelaide Test India 2018) और मेलबर्न (Melbourne Test India vs Australia, 2018) में जीत हासिल की थी। मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम बहुत ही मजबूत है।

    साउथ अफ्रीका में चौथी जीत 

    • 123 रन से  2006-2007 जोहांसबर्ग
    • 87 रन से  2010-2011     डरबन
    • 63 रन से  2017-2018    जोहांसबर्ग
    • 113 रन से 2021-2022  सेंचुरियन  

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ ताजा टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर विराट’सेना’ ने मेज़बान साउथ अफ्रीका पर मनोवैज्ञानिक बढ़त तो बना ही ली है। गौरतलब है कि, इस पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका टीम साढ़े तीन दिन के खेल के अंदर निपट गई, क्योंकि देखा जाए तो, इस मैच के दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं खेला गया था। कप्तान विराट कोहली के लिए बड़ी उपलब्धि है।