Virat Kohli holds another world record in RCB vs KKR IPL 2023 played in Bangalore, know the names of the top 5 players in this list

Loading

बीते बुधवार, 26 अप्रैल को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB vs KKR के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें RCB जीत के लिए मिले 201 रनों के लक्ष्य को नहीं छू सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। भले ही इस मैच में RCB की हार हुई हो, लेकिन इस मैच के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैदान पर खेली अपनी 54 रनों की पारी से एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

क्रिकेट का इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि इस ताज़ा 54 रनों की पारी के साथ ही विराट कोहली के नाम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान दर्ज हो गया। कोहली के नाम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3015 रन हो गए हैं। यह किसी भी एक खिलाड़ी द्वारा T20 Cricket के इतिहास में किसी भी एक मैदान पर बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम का नाम है, जिन्होंने ढाका के शेर-ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2989 रन बनाए हैं।

आइए जानें किसी एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा T20 Cricket रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़ के नाम-

  1. विराट कोहली (Virat Kohli)-  3015 रन, (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू)
  2. मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim)- 2989 रन, (शेर-ए-बांगला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका)
  3. महम्मदुल्लाह (Mahamdullah)- 2813 रन,  (शेर-ए-बांगला नेशनल स्टेडियम ढाका)
  4. एलेक्स हेल्स (Alex Hales)- 2749 रन (ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम)
  5. तमीम इक़बाल (Tamim Iqbal)- 2706 रन, (शेर-ए-बांगला नेशनल स्टेडियम, ढाका)

-विनय कुमार